Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्म और मृत्यु जीवन के सत्य कहलाते हैं, ये दोनो

जन्म और मृत्यु  जीवन के  सत्य  कहलाते हैं,
ये दोनों एक दूसरे से  कभी मिल नहीं पाते हैं,
फर्क बस इतना  जन्म हमेशा ख़ुद ही रोता है,
पर मृत्यु जो है वो  हमेशा  सबको  रुलाता है।

जन्म और मृत्यु पर  किसी का अधिपत्य नहीं,
श्री कृष्ण ने  अर्जुन को  गीता का  ज्ञान दिया,
जन्म पर ना खुश ना ही मृत्यु पर शोक करता,
जन्म और मृत्यु के गूढ़ रहस्य को जान लिया।

जिसका जन्म  हुआ  उसका   मृत्यु निश्चित है,
शरीर तो  नाशवान है, रूह  हमेशा  शाश्वत है। #birth #janm #death #life #collabwithme #keywordsofvidi #competition
 🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा।

🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month)

🐥Poem should contain 4-10 lines.
जन्म और मृत्यु  जीवन के  सत्य  कहलाते हैं,
ये दोनों एक दूसरे से  कभी मिल नहीं पाते हैं,
फर्क बस इतना  जन्म हमेशा ख़ुद ही रोता है,
पर मृत्यु जो है वो  हमेशा  सबको  रुलाता है।

जन्म और मृत्यु पर  किसी का अधिपत्य नहीं,
श्री कृष्ण ने  अर्जुन को  गीता का  ज्ञान दिया,
जन्म पर ना खुश ना ही मृत्यु पर शोक करता,
जन्म और मृत्यु के गूढ़ रहस्य को जान लिया।

जिसका जन्म  हुआ  उसका   मृत्यु निश्चित है,
शरीर तो  नाशवान है, रूह  हमेशा  शाश्वत है। #birth #janm #death #life #collabwithme #keywordsofvidi #competition
 🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा।

🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month)

🐥Poem should contain 4-10 lines.