Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसका चेहरा उदास था, जो मेरे लिए बहुत खास था, खुश

उसका चेहरा उदास था, 
जो मेरे लिए बहुत खास था,
खुश रखने का किया था वादा ,
साथ रहेगे किया था इरादा,
आँसू ना आँख मे आने देता,
तेरे गम भी मै सह लेता,
सारी जिद्द तेरी पुरी करता ,
गर जो तू बस मेरा होता,
पर तूने मेरा साथ यू छोडा,
प्यार भरा दिल ऐसे तोडा,
पल पल मर के मै हू जीता,
अपने दर्द यू घुट घुट पिता,
पर प्यार तूझे करता था,
उदास देखकर फिर ये तडपा।
🙏

©S Priyadarshini
  #udaasi #Nojoto #Hindi #poetry#Poetry #poem #

#udaasi Nojoto #Hindi poetryPoetry #poem # #कविता

1,134 Views