मुझे भीड़ में चलना अच्छा नही लगता , मुझे भीड़ से अलग चलना अच्छा लगता है । मुझे लोगो की बाते सुनना अच्छा लगता है , पर फिर अपने मन की भी करना अच्छा लगता है । लोग हमेशा सीधा रास्ता चुनते है , मुझे पथरीले रास्तों पर चलना अच्छा लगता है । मुझे अपने अंतर मन से लड़ना अच्छा लगता है , जीत कर फिर हारना भी अच्छा लगता है । दुनिया को खुद के बारे में समझाने से ज्यादा , मुझे खुद से खुद के लिए कुछ करना अच्छा लगता है । बादलों में खोना अच्छा लगता है , फिर आंखो से बारिश बन कर बहना भी अच्छा लगता है । मैं खुद में खास हूं किसी से लिखवाना नही, खुद से बोलना अच्छा लगता है । ©short sweet #मुझे_भीड़_में #हिंदी_कविता #नोजोतो #पोएम #BirthDay