Nojoto: Largest Storytelling Platform
shortsweet7480
  • 32Stories
  • 0Followers
  • 32Love
    20Views

short sweet

This is Anupama Arya from Agra Uttar Pradesh. From the age of 25 , I love inking up my thoughts in the form of Shayari , poetry , article and short stories. I hope my write-ups touch more and more hearts.

  • Popular
  • Latest
  • Video
27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

मैं खुद से लड़ जाऊं, में खुद से ही सब कुछ कर जाऊं ।

मैं आग हूं मैं पानी हूं, मैं खुद ही जल कर खुद ही बुझ जाऊं ।

मैं शांत हूं मैं शोर हूं, मैं दुनियां से अलग हूं।

मैं क्रांति हूं मैं दुनियां मैं बदलाव हूं , मैं नए आयाम  का नया रूप हूं।

मैं शांत हूं मैं शालीन हूं, मैं कुछ नया करने को आतुर हूं।

मैं रात के बाद का नया सवेरा हूं, मैं धूप हूं मैं मैं जलती बुझती हूं ।

मैं खुद से अलग हूं, मैं आज की सोच का नया स्वरूप हूं ।

मैं आरंभ हूं मैं अंत हूं ,मैं नई सोच का  विध्वंस  हूं।

©short sweet #City #हिंदी_कविता #hindikavita #shortpoem #my📓my🖋️ #MyThoughts
27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

बुलंद कर हौसला और जोश से भर तू, निर्भीक हो और भय से मत डर तू।

सागर में उतर तू और लहरों से निकल तू ।

जिंदा है तो तूफानों से लड़ तू , गिर तू संभल तू ।

बस चल तू बस चल तू , कारवा अपना लेकर बस तू अपने पथ पर निकल तू ।

लड़ तू खुद से संभल तू , जीत गया तो नई जंग के लिए निकल तू ।

जिंदगी में अपना नाम कुछ कर तू , खुद को बदल तू। 

थक गया तो थोड़ा रुक तू , उठ फिर से चल तू ।

©short sweet #akelapan #हूं_मैं_कलाकार_ #हिंदी_कविता #शॉर्ट_स्टोरी #shortpoem #motivatedthoughts
27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

मैं मंदिर भी छोड़ आया मैं मस्जिद भी छोड़ आया , अब की बार मैं ईश्वर को अपने दिल में बसा लाया । 

जमाने के धोको को छोड़ मैं  आगे निकल आया ।

मैं गीता भी छोड़ आया मैं कुरान भी छोड़ आया , मैं जिंदगी का सार अपने आप में ले आया ।

मैं छोटी -छोटी खुशियों को ले आया , खुद के दुखों को मैं सब उस पर छोड़ आया । 

एक भरोसा था एक विश्वास था , जो मैं उसके पास से ले आया ।

©short sweet #City #गणेश #poemofgod #हिंदी_कविता #lifelesson
27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

हिन्दी हमारी पहचान है , हिन्दी से ही तो मान है ।

हिन्दी ही तो ज्ञान है , हिन्दी पर ही तो  हमको अभिमान है।

गुरु से मिले वो ज्ञान है , शब्दो का नही कोई नाम है । 

मां से मिले वो ममता है , पिता से मिले वो सम्मान है । 

जन - जन की भाषा है हिन्दी, खुद से कमाया हुआ वरदान है हिन्दी ।

©short sweet #hindi_poem #hindidiwas2022 

#Hindidiwas
27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

वो बचपन के दिन , वो अपनी अलग ही धुन । 

किस्से कहानियां नानी दादी के, वो नाना और दादा जी का प्यार । 

एक अलग ही सफर में था , मैं और मेरा साथ । 

वो गली मोहल्लों में खुला बंटता  प्यार , वो आमों की चोरी वो पापा की डांट । 

आंखो से झलकता वो उन यादों का घुमार , आज भी याद दिलाता है वो बचपन का प्यार । 

वो बचपन के दिन , वो अपनी अलग ही धुन । 

आज इस तेज भागती जिंदगी में , वो दो पल सुकून के चाहिए वही वाला बचपन और वही वाली यादें चाहिए ।

©short sweet वो बचपन के दिन । 

#friends #childhood_memories #memoriesforever #हिंदी_कविता #kavita
27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

इन रिमझिम - रिमझिम बारिश में  चलो कही दूर सैर कर आते है , सपनो में खो कर एक नई दुनिया बसाते है । 

मैं गिर जाऊं तो तुम संभाल लेना , हाथ मेरा तुम थाम लेना । 

उन भूली बिसरी यादों को , फिर से नए रंगो में भरते है । 

आओ एक बार फिर से कोशिश करते है , रोशनी से इस आंगन को भरते है । 

घरौंदा दोनो का होगा , खुशियां भी दोनो की होगी । 

तुम दरवाजे से आना मैं खिड़की खोल दुगी , रोशनी से भरा यह आंगन होगा । 

कुछ इस तरह से अपनी कहानी होगी , थोड़ी तुम्हारी लिखी होगी थोड़ी मेरी लिखी होगी ।

इन सपनो की दुनिया को फिर से हकीकत के रंगो से भरते है , चलो फिर से एक कोशिश करते है ।

#hindipoem #motivation #dreamcomestrue #pastlife #कविताएं #kavita #instagood

©short sweet #पोएम #नोजोटी #मोटिवेशनलहिंदी 

#selflove
27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

सब्र रखो थोड़ा जिंदगी से भी मिलवाती हूं , उस हंसती खिलती कली को जगाती हूं। 

मन में एक विश्वास दिलाती हूं , किसी अंधेरे कोने में फिर से रोशनी की एक किरण जगाती हूं। 

अंतर मीलों का है , फिर से एक कोशिश उस अंतर को मिटाने की करती हूं। 

मैं खुद से टूटी हूं, पर औरों को मिलाने को कोशिश करती हूं। 

मैं भगवान तो नही , पर भगवान के  दिखाए हुए रास्तों पर चलने की कोशिश करती हूं। 

मैं कल्पना ही हूं , पर आज एक नई कल्पना से मिलवाने की कोशिश करती हूं।

©short sweet सब्र रखो थोड़ा जिंदगी में। 

#SunSet

सब्र रखो थोड़ा जिंदगी में। #SunSet #कविता

27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

रुक कर चलता हूं, चल कर फिर रुकता हूं। 

रोज कुछ तो नया सीखता हूं, उस सीख से क्या सबक मिला वो औरों को भी बताता हूं। 

अपने साथ सबको लेकर चलता हूं, चलता हूं तभी तो मुस्कुराहट बिखेरता हूं। 

मैं आंधी में गिरता भी हूं, मैं चट्टानों में खड़ा भी रहता हूं। 

मैं इंसान हूं, इंसानों में मिलता भी हूं। 

मैं थोड़ा अलग हट कर हूं, तभी तो दिखता भी हूं।

©short sweet रुक कर चलता हूं। 
#poem #todayspoem #मोटिवेशनल 

#Butterfly

रुक कर चलता हूं। #poem #todayspoem #मोटिवेशनल #Butterfly #कविता

27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

खुद को एक नई कहानी देनी है , खुद से ही एक कहानी लिखनी है ।

 अपनी ही कोई पुरानी कहानी को फिर से एक नया रंग रूप देना है ।

 अक्स वही रहेगा , बस लिबास कुछ नया होगा ।

 मेरी कहानी कहने का अंदाज भी कुछ अलग होगा , दिमाग से सोचना है दिल से लिखना है ।

 सोची हुई कहानी को , हकीकत का जामा पहनाना है ।

©short sweet खुद को एक नई कहानी।
#हिंदी_कविता #kavita #poeatry 

#bike

खुद को एक नई कहानी। #हिंदी_कविता #kavita #poeatry #bike

27da4822d47d3338546e0ff85c00d713

short sweet

किसी के सपनो की उड़ान , किसी के मिलो का सफर । 

किसी अपने की कहानी , बस मेरी ही जुबानी । 

कुछ मैने सीखा , कुछ आपको भी सिखाती हूं । 

बस उस अपने की कहानी , फिर से नए रंग नए पंखों के साथ थोड़ा आपको भी उड़ना सिखाती हूं ।

किसी के सपनो की उड़ान , किसी के मिलो का सफर । किसी अपने की कहानी , बस मेरी ही जुबानी । कुछ मैने सीखा , कुछ आपको भी सिखाती हूं । बस उस अपने की कहानी , फिर से नए रंग नए पंखों के साथ थोड़ा आपको भी उड़ना सिखाती हूं । #Motivational #DreamBig #mystory #Anupama #hindistories #DreamComesTrue #प्रेरक #storrytelling #agralive #storyideas #storytopic

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile