Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानता हूं मैं की मेरी इकतरफा मोहब्बत है चाह कर भी

जानता हूं मैं की मेरी इकतरफा मोहब्बत है
चाह कर भी नहीं पा सकता तुम्हें मेरी मजबूरी है 
फिर भी खुद से ज्यादा तुमसे दिल लगा लिया मैंने
क्योंकि जिंदा रहने के लिए गलतफहमी जरूरी है 
कोशिश बहुत कर चुका हूं पूरी शिद्दत से तुझे पाने की 
क्या करूं किस्मत में लिखी जिंदगीभर की दूरी है।

©Prashant kumar
  #mohobbat #zarurat #duriyan #Zindagi #majburiyan #ektrfapyar