Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज एक वर्ष आपकी शादी को हो गया मालुम ही नहीं चला ,

आज एक वर्ष आपकी शादी को हो गया मालुम ही नहीं चला ,इसके लिए परमात्मा को धन्यवाद और आप दोनों को शुभकामनाएं...💐💐💐💐
सब कुछ ईश्वर की कृपा से अनुकूल रहा,जीवन है सुख और दुःख दोनों आया क्योंकि एक ही सिक्के के दोनों पहलूं है.......।
आप दोनों लोग साथ रहकर इस कालखंड को देखा, और पुनः सब मंगल 🌻🌻हुआ।🌻🌻
आपके जीवन में जीवनसंगिनी बनकर आयीं आपकी अर्धांगिनी ने इस जीवन शैली में हाथ बटानें  का भरसक प्रयास किया,🎉🎉
जीवनसंगिनी ने आप सभी के लिए जीवन से लड़कर आपके जीवन में एक जीवन को लाया, उस जीवन से आपकी और हम सबकी जीवन में एक नई उत्साह उमंग उत्सव का संचालान हो गया,जिसे देखकर  प्रेम व आनंद का संचार होता है....आप दो से तीन हो गयें उसके लिए भी कोटिश: शुभकामनाएं 💐 💐 🥰
आगे की सभी  जिम्मेदारीयों को आप दोनों मिलकर एक दूसरे को समझते हुए ईश्वर पर विश्वास करके भविष्य को स्वर्णिम वर्ष बनाईए---आगे सभी बर्ष हर्षोल्लास पूर्वक आए बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा से यही प्रार्थना है......सादर प्रणाम🙏

©Niteshnarayan B.H.U.
  #jiju