तेरी हर बात मुझे अच्छी-अच्छी लगती है,, बस 'बाद में करते है बात' यही इक अच्छी नहीं लगती,, तेरी हर तस्वीर मुझे प्यारी-प्यारी लगती है,, बस किसी और के साथ वाली ही अच्छी नहीं लगती,, तेरी हर मुस्कुराहट ही मुझे अच्छी लगती है,, बस दूसरों के साथ की मुस्कान ही अच्छी नहीं लगती,, तेरी हर जिद्द, हर बात सुहानी-सी लगती है,, बस 'ना मिलने की जिद्द' यही इक अच्छी नहीं लगती,, तेरा हर ख्याल-हर ख़्वाब सुहाना लगता है,, बस तुझसे दूरी के ख्याल-ख्वाब ही अच्छे नहीं लगते,, तेरी हर बात मुझे अच्छी-अच्छी लगती है,, बस 'बाद में करते है बात' यही इक अच्छी नहीं लगती,, #hardik #onlyyou #tum #tumharibaatein #khyaal #dinraat #loveyou