Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम की पुस्तक है प्रेम की पुस्तक बड़ी मासूम मेर

प्रेम की पुस्तक

है प्रेम की पुस्तक बड़ी मासूम मेरी
हर एक पन्ने पर लिखा बस नाम तेरा

पहला पन्ना आत्मा की बात करता
चांद तारों से तेरी सौगात भरता
खूब उत्तेजित जलधि के गर्भ में जा
उत्कृष्ट मोती से तेरा श्रृंगार करता

फिर मेरे दिल को ये कहता धाम तेरा
हर एक पन्ने पर लिखा बस नाम तेरा

दूजा पन्ना है न्यौछावर रूप पर
मेरी आत्मा! तेरे सौम्य स्वरूप पर
उपमा को ना शब्द मिल पाए जो हो
अनुरूप पावन गंगा के प्रारूप पर

फिर बह चला मेरा मन मिला इसको न डेरा
हर एक पन्ने पर लिखा बस नाम तेरा...

©Umang Agrawal प्रेम की पुस्तक

#Love #booklove #Book #umangagrawal #poem
प्रेम की पुस्तक

है प्रेम की पुस्तक बड़ी मासूम मेरी
हर एक पन्ने पर लिखा बस नाम तेरा

पहला पन्ना आत्मा की बात करता
चांद तारों से तेरी सौगात भरता
खूब उत्तेजित जलधि के गर्भ में जा
उत्कृष्ट मोती से तेरा श्रृंगार करता

फिर मेरे दिल को ये कहता धाम तेरा
हर एक पन्ने पर लिखा बस नाम तेरा

दूजा पन्ना है न्यौछावर रूप पर
मेरी आत्मा! तेरे सौम्य स्वरूप पर
उपमा को ना शब्द मिल पाए जो हो
अनुरूप पावन गंगा के प्रारूप पर

फिर बह चला मेरा मन मिला इसको न डेरा
हर एक पन्ने पर लिखा बस नाम तेरा...

©Umang Agrawal प्रेम की पुस्तक

#Love #booklove #Book #umangagrawal #poem