Nojoto: Largest Storytelling Platform
umangagrawal2110
  • 12Stories
  • 11Followers
  • 125Love
    670Views

Umang Agrawal

  • Popular
  • Latest
  • Video
ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

क्यों व्याकुल करते, याद दिलाते हो वो बातें
जब भूल चुका हूं प्रेम जताती सारी रातें

जब भूल चुका मैं उन गालों की अरुणाई को
भूल चुका हूं उसकी वो मनमोहक आखें

ग्रीष्म ऋतु में जलते तृण पर, छांव ना होगी उन वृक्षों से
कैसे ठंडक दे पाएंगी वर्षों पहले की बरसातें 

एक बार मिलने की हसरत, एक बार दर्शन की तमन्ना
एक बार वो याद करे तो बिसरा दूं मैं अपनी यादें

आओ तुम संग बैठो मेरे, शांत निशि में चांद तले 
सांसों को मद्धम कर अपनी, तुम्हें सुनाऊं उसकी बातें

©Umang Agrawal #Night #Love #Memories #Pain #br💔ken #Hindi #poem #gazal #umangagrawal
ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

मैं आज फिर बैठा तुम्हारी याद को ले साथ में
चांद, तारे, रात, छत और खत लिए कुछ साथ में

आज फिर एक ज्वार यादों का हिलोरें भर गया
फिर वही कणिकाएं कुछ दृग से टपककर हाथ में

इक खत जो मैंने तब लिखा, जब तुम थे मेरे साथ में
इक खत जो अब मैं लिख रहा, जब तुम हो मेरी याद में

इक खत जो तुमतक पहुंच कर भी लौट आया था कभी
इक खत जो देने की तमन्ना है तुम्हे, पर बाद में

मत खोलना तुम खत मेरे, तुम रो पड़ो, डर है मुझे
आंसू नहीं मुस्कान भेजा है तुम्हे सौगात में

हो साथ तेरे कर रहा फिर से पुरानी बात मैं
चांद, तारे, रात, छत, तेरा हाथ मेरे हाथ में

©Umang Agrawal #Stars&Me #umangagrawal #Love #Missing #Life #Night #Hindi #poem #gazal
ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

मैं कहीं दूर निकल जाने को था
फिर यूं लगा कि वो आने को था

मैंने उम्मीद सारी छोड़ रखी थी
भूल गया कि कोई बुलाने को था

मेरी ग़ज़ल ने आंख भर दिए मेरे
वही, जिसपे वो मुस्कुराने को था

तमाम उम्र हूं मैं इंतज़ार में मशगूल
किसी बहाने वो मिलने आने को था

कर ली अमावस की स्याह रात से दोस्ती
फिर यूं लगा कि चांद आने को था

यही तो असली कमाई है मेरी
मैं इसे कब भला गंवाने को था

मैं कहीं दूर निकल जाने को था
फिर यूं लगा कि वो आने को था

©Umang Agrawal मैं कहीं दूर निकल जाने को था...

#Love #Missing #waiting #gazal #poem #Hindi #umangagrawal #urdu

मैं कहीं दूर निकल जाने को था... Love #Missing #waiting #gazal #poem #Hindi #umangagrawal #urdu #शायरी

ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

हम तो शजर हैं, भला कैसे रोएं

रात अंधेरी है, सूना शहर है,
अकेला हूं मैं या ये अंतिम पहर है?
पांवों को जकड़े जहां भर की बातें,
कैसे दौड़ें, चलें कि तेरे पास होएं?
हम तो शजर हैं, भला कैसे रोएं?

यादें भी सब जैसे धुंधला गई हैं,
जिद्दी हैं, दूर तब भी जा ना रही हैं,
तेरा गीत अब भी हवा गा रही है,
उषा तेरी तस्वीर दिखला रही है।
बता कैसे इन सब से फ़ारिग़ होएं?
हम तो शजर हैं, भला कैसे रोएं?

तुम्हारी कमी और क्या क्या करेगी?
मैं खाली हूं अंदर, कहां तक भरेगी?
है रातों में कोई जो लोरी सुनाए?
कांधे पर सुलाए, गले से लगाए?
गोदी में सर रख के हम कैसे सोएं?
हम तो शजर हैं, भला कैसे रोएं?

©Umang Agrawal #peace #Love #Broken #Silence #Missing #Poetry #umangagrawal
ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

फिर से कर कोई बहाना चाहता हूं
मैं तुझे अपना बनाना चाहता हूं

आंखों में हैं जम गए जो अश्रु मेरे
गोद में रख सर बहाना चाहता हूं

कविताएं तुमपर लिखी और सो गया
ख्वाब में, पर सब सुनाना चाहता हूं

हिचकियां मुझको नहीं आती है, क्यों?
बस एक घड़ी, पर याद आना चाहता हूं

फिर सात पग और सात जन्मों तक मैं तेरा
झूठा ही, मगर सपना सजाना चाहता हूं...

©Umang Agrawal मैं तुझे अपना बनाना चाहता हूं...

#Love #waiting #Life #umangagrawal #poem #Hindi #gazal

मैं तुझे अपना बनाना चाहता हूं... Love #waiting Life #umangagrawal #poem #Hindi #gazal #शायरी

ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

रुक जाएं तेरे पास कभी वो हालात भी तो दिया नहीं
हम छूटे जब पीछे तो अपना हाथ भी तो दिया नहीं
तुम कहते थे एक जान, हम दूर कभी भी ना होंगे
धोका नहीं दिया तुमने पर साथ भी तो दिया नहीं

©Umang Agrawal  #SAD #Broken #Love #Life #umangagrawal
ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

तू बोल! तुझसे दूर किधर जाएंगे?

अकेला पाएंगे खुद को, जिधर जाएंगे


हम जो गांव में पोखर - से शांत रहते थे

लगा था सिंधु बन जाएंगे, शहर जाएंगे


अब तो मन रोज़ कहने लगता है कि घर ले चलो

लगा था शहर जो आएंगे, ठहर जाएंगे


अब तू ख़्वाब में भी पास ना मेरे आया कर

फिर से इक बार जो बिछड़े तो अब मर जाएंगे

©Umang Agrawal #cityview #village #Memories #love #life #missing #poetry #umangagrawal
ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

मैं स्वयं मुख से फूंक कर दीपक बुझाता रह गया
रात भर थपकी किया, खुद को सुलाता रह गया

तुम लौट कर आ जाओ ना, मैं रात-दिन सजदा करूं
हो हकीकत ख़्वाब या, तुझको बुलाता रह गया

मेरी हथेली थाम कर, मुझको कहीं तुम ले चलो
खुद की पकड़ उंगली, मैं खुद को पथ दिखाता रह गया

मेरी कलाई पर बंधा, तेरा दिया यह वक्त है
इस वक्त के आगे भी सपनों को सजाता रह गया

उम्मीद है जाएंगे तुम तक शब्द मेरे गीत के
इस आस में पागल मैं देखो गीत गाता रह गया

©Umang Agrawal  गीत गाता रह गया

#waiting #Love #umangagrawal #Life #Broken #SAD #gazal #Shayar

गीत गाता रह गया #waiting Love #umangagrawal Life #Broken #SAD #gazal #Shayar #शायरी

ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

है होली का बाज़ार सजा
लो हरा, सुनहरा, नीला रंग
रंग सारे जचते उसपर हैं
पर सबसे ज्यादा पीला रंग।

एक बार लगाया चिपक गया
था इश्क में घोला गीला रंग
तन सोने जैसा चमक उठा
है कितना साज - सजीला रंग ?

उसने आलिंगन में जो लिया
चढ़ गया ये छैल - छबीला रंग
छोड़े ना अब ये बाहें मेरी
है कितना ये शर्मिला रंग ?

हर सांस में घुलता, बढ़ता है
ये प्रेम का बड़ा नशीला रंग
रंग सारे जचते उसपर हैं
पर सबसे ज्यादा पीला रंग!

©Umang Agrawal #Colors #Holi #Love #Festival #umangagrawal #poem #Hindi
ce26d14b8faa2db9b00d2b26a85af3f8

Umang Agrawal

Alone Quotes In Hindi बातें ढेरों करनी थी
कुछ पल जो और ठहर जाते

मैं देख स्वर्ग को पता यदि
तुम मेरे लिए संवर जाते

टूटा दिल जिंदा रहता अगर
तुम इसके साथ बिखर जाते

मैं भीड़ में यूं गुम ना होता
तुम हाथ मेरा जो पकड़ पाते

तेरी तस्वीर से मिन्नत करता हूं
इक बार तो रहमत कर जाते

©Umang Agrawal #Love #lonely #alone #Broken #umangagrawal #SAD #Hindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile