Nojoto: Largest Storytelling Platform

......................................... ©ALOK S

.........................................

©ALOK SHARMA विषय है - शब्द , बोल, मानव द्वारा प्रयोग में लाये गए शब्द, बातचीत की शैली, बोलचाल शब्द ।
पूरी दुनिया मे जो भी हम देखते,सुनते और पढ़ते हैं वो सब शब्द और अंक हैं। भाषा कोई भी हो सकती है परंतु बिना शब्द और अंक के उसका कोई अस्तित्व ही नही। बोले गए शब्द एक प्रकार की ऊर्जा है जो उत्पन्न होने के पश्चात निरन्तर विचरण करती रहती है।

वास्तव में हमे अपनी बात व भावना को व्यक्त करने के लिए शब्दो का सहारा लेना पड़ता है अतः अपनी बात को सामने वाले तक सफलतापूर्वक पहुचाने के लिए कौन से शब्दो का चुनाव करना चाहिए या कौन से नही करना चाहिए ये हमारे ज्ञान और विवेक पर निर्भर करता है। साथ ही शब्दों की शैली का भी विशेष महत्त्व है जिसका प्रभाव बोलने और सुनने वाले दोनो पर पड़ता है।
शब्द दो व्यक्तियों के बीच लिखित और मौखिक रूप में संचार का एक उत्तम माध्यम है इसलिए यह आवश्यक है कि शब्दो का सही चुनाव और उत्तम शैली हो जो उस संचार माध्यम की आदर्शता को प्रदर्शित करता है।
हमे हमारे द्वारा बोले गए शब्दों पर विशेष ध्यान होना आवश्यक क्योंकि इन शब्दों का निर्गमन होने के बाद पुनः वापिस होना असंभव है साथ ही ये स्मरण रहे कि बोले गए शब्द किसी अन्य के अंतर्मन में जाने वाले हैं जिसको प्राप्तकर्ता अपनी इच्छानुसार स्थाई या अस्थाई तौर पर सरंक्षित कर सकता है।

चूँकि शब्दों का सही चुनाव ही दो इंसानो के बीच परस्पर व्यक्तित्व, आचरण, सभ्यता, संस्कार व व्यवहार को प्रदर्शित करता है इसलिए विशेष रूप से इसपर ध्यान देना अति आवश्यक है ।
.........................................

©ALOK SHARMA विषय है - शब्द , बोल, मानव द्वारा प्रयोग में लाये गए शब्द, बातचीत की शैली, बोलचाल शब्द ।
पूरी दुनिया मे जो भी हम देखते,सुनते और पढ़ते हैं वो सब शब्द और अंक हैं। भाषा कोई भी हो सकती है परंतु बिना शब्द और अंक के उसका कोई अस्तित्व ही नही। बोले गए शब्द एक प्रकार की ऊर्जा है जो उत्पन्न होने के पश्चात निरन्तर विचरण करती रहती है।

वास्तव में हमे अपनी बात व भावना को व्यक्त करने के लिए शब्दो का सहारा लेना पड़ता है अतः अपनी बात को सामने वाले तक सफलतापूर्वक पहुचाने के लिए कौन से शब्दो का चुनाव करना चाहिए या कौन से नही करना चाहिए ये हमारे ज्ञान और विवेक पर निर्भर करता है। साथ ही शब्दों की शैली का भी विशेष महत्त्व है जिसका प्रभाव बोलने और सुनने वाले दोनो पर पड़ता है।
शब्द दो व्यक्तियों के बीच लिखित और मौखिक रूप में संचार का एक उत्तम माध्यम है इसलिए यह आवश्यक है कि शब्दो का सही चुनाव और उत्तम शैली हो जो उस संचार माध्यम की आदर्शता को प्रदर्शित करता है।
हमे हमारे द्वारा बोले गए शब्दों पर विशेष ध्यान होना आवश्यक क्योंकि इन शब्दों का निर्गमन होने के बाद पुनः वापिस होना असंभव है साथ ही ये स्मरण रहे कि बोले गए शब्द किसी अन्य के अंतर्मन में जाने वाले हैं जिसको प्राप्तकर्ता अपनी इच्छानुसार स्थाई या अस्थाई तौर पर सरंक्षित कर सकता है।

चूँकि शब्दों का सही चुनाव ही दो इंसानो के बीच परस्पर व्यक्तित्व, आचरण, सभ्यता, संस्कार व व्यवहार को प्रदर्शित करता है इसलिए विशेष रूप से इसपर ध्यान देना अति आवश्यक है ।
aloksharma5679

ALOK Sharma

New Creator