कहते हैं ! "अतिथि आदर के भागी होते हैं" इसलिए मेरी चौखट पर जब भी सुख आए मैने हंस कर अभिवादन किया है और जब दुख आए तब भी, सहजता से उसे निभा कर विदा किया है... परिस्थितियां चाहे जो भी हो मै अपने चरित्र में अपनी भूमिका निभाती चली हूं.... मुझमें ये एक विश्वास हमेशा दृढ़ रहा है.... ईश्वर सब देख रहा है....!!! ©Poonam #rain #सुख #दुख #life #poonam_Singh