दोस्ती में हाल चाल पूछना तो ठीक है। वैसे भी दोस्त होते हैं आप के साथ काम नहीं करते हैं। हाल चाल पूछने के बहाने आपके साथ काम करने वालों का भी हाल चाल पूछना शुरू कर देते हैं। सोने पे सुहागा तब होता है जब वह कुछ कहते हुए समझाता है कि मैंने भी वहां काम किया है। यदि आपके जीवन में ऐसे दोस्त हैं तो सतर्क रहें । ©suman singh rajpoot #suman