Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तरफा इश्क़, बहुत ही पवित्र रिश्ता होता है, दोनो

एक तरफा इश्क़,
बहुत ही पवित्र रिश्ता होता है,
दोनों रहते तो साथ में पर मिलते नहीं कभी,
बहुत ही मुश्किल होता है एक तरफ़ा इश्क़ करना,
क्योंकि हमें पता ही होता है सामने वाला इंसान, 
हमें कभी नहीं मिलने वाला, 
फिर भी हम उसे बेइंतहा प्यार करते ही रहते हैं,
बहुत ही कठिन होता है अपने जज्बातों को छुपाना,
हर रोज उठकर यह सोचना की, 
आज अपने प्यार का इज़हार करेंगे,
और रोज यही सोच को हम जीते जी मारना। 
बर्दाश्त की भी एक हद होती है, 
पर एक तरफ़ा प्यार करने वाला इंसान, 
यह सब कुछ हंसते-हंसते बर्दाश कर जाता है, 
एक तरफ़ा इश्क़ करने वाला आदमी, 
सहनशीलता की एक मुरत होता है, 
बिना प्यार मुक्कमल हुए रह जाता है ख़ुद अकेला, 
लेकिन अपने प्यार की खुशी के लिए, 
अपनी जान भी लगा देता है वो। 
-Nitesh Prajapati 
 ♥️ Challenge-757 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
एक तरफा इश्क़,
बहुत ही पवित्र रिश्ता होता है,
दोनों रहते तो साथ में पर मिलते नहीं कभी,
बहुत ही मुश्किल होता है एक तरफ़ा इश्क़ करना,
क्योंकि हमें पता ही होता है सामने वाला इंसान, 
हमें कभी नहीं मिलने वाला, 
फिर भी हम उसे बेइंतहा प्यार करते ही रहते हैं,
बहुत ही कठिन होता है अपने जज्बातों को छुपाना,
हर रोज उठकर यह सोचना की, 
आज अपने प्यार का इज़हार करेंगे,
और रोज यही सोच को हम जीते जी मारना। 
बर्दाश्त की भी एक हद होती है, 
पर एक तरफ़ा प्यार करने वाला इंसान, 
यह सब कुछ हंसते-हंसते बर्दाश कर जाता है, 
एक तरफ़ा इश्क़ करने वाला आदमी, 
सहनशीलता की एक मुरत होता है, 
बिना प्यार मुक्कमल हुए रह जाता है ख़ुद अकेला, 
लेकिन अपने प्यार की खुशी के लिए, 
अपनी जान भी लगा देता है वो। 
-Nitesh Prajapati 
 ♥️ Challenge-757 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

♥️ Challenge-757 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yourquotebaba #कोराकाग़ज़ #एकतरफ़ाइश्क़ #KKC757