Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम प्रेमिकाये, अपने प्रेमी को किसि और के साथ देख


हम प्रेमिकाये,

अपने प्रेमी को किसि और के साथ देखना होता है
और हसते हुए रोज़ इस दर्द को सहना होता है

हम प्रेमिकाये,

हम नहीं चाहती की तुम हमें पत्नि का स्थान दो
बस अपने दिल में जो जगह है हमारी
उसे प्यार से बनाये रखो

हम प्रेमिकाये,

हमे नहीं चाहिये तुम्हारा पैसा
बस‌ चाहिये तो तुम्हारा वक्त जरा सा

हम प्रेमिकाये,

महीनों इंतजार के बाद एक पल की
मुलाकात लिखी होती है
वही हमारे लिए कायनात होती है

हम प्रेमिकाये,

निस्वार्थ प्रेम से बंधी 
एक प्रेमिका होना आसान नहीं होता
फिर क्यों हमारा राधा जैसा सम्मान नहीं होता

हम प्रेमिकाये....

©Garima Srivastava
  #lalishq#nojoto#poetry#shayari#hindishayari#poetry#writing#istagram#jazbaatbygarima