Find the Best lalishq Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlife poem by purushottam lal summary, poem on lal bahadur shastri in english, tere hotho ki lali shayari, is lal singh chaddha real story, lal kitab amrit in hindi free read,
चाँदनी
प्रेत पर सवार हो वो नरभक्षी के स्पर्श को झेलती छीर लगा दी अंग - अंग को मधुरसपान से वो खेलती तृप्त हो गई काया शैतान की अमृत अंग की जो बिखेरती नमन है हे! जगत प्रिय जग तवायफ़ के नाम जिसे बोलती ©चाँदनी #lalishq
Writer Mamta Ambedkar
**औरत को भी मिलनी चाहिए छुट्टी** चौके में हर दिन खटती है, खुद को हर पल बांध रखती है। सपने उसके दिल में गहरे, पर फुर्सत कहां, खुद से कहे रे। सुबह से लेकर रात तलक, संसार सजाती, काम की ललक। सबके चेहरों पर हंसी लाए, पर अपनी थकान किसे दिखाए? क्या वह मशीन है, जो थमती नहीं? क्या उसकी जिंदगी उसकी लगती नहीं? हर दिल का बोझ उठाने वाली, खुद के लिए भी एक दिन तो खाली! आज उसे दो यह छुट्टी प्यारी, चौका-बर्तन की मत दो जिम्मेदारी। जी ले वह भी कुछ पल सुकून के, खुद के सपने, अपने जूनून के। मत कहो यह उसका फर्ज है, उसके जीवन का यही मर्ज़ है। औरत भी है इंसान प्यारे, उसे भी चाहिए पल सहारे। तो एक दिन के लिए ठहर जाओ, उसके हिस्से का काम संभाल जाओ। खुश होगी वह, खिल जाएगी, थोड़ी सी आज़ादी पा जाएगी। ©Writer Mamta Ambedkar #lalishq
चाँदनी
मेरे लहजे पागलपन वाले लग सकते है पर कभी मेरे शब्दों पर गौर करना एक बार गुजर जाओगे ©चाँदनी #lalishq
Parul Sharma
प्रतीक्षा की प्रतिज्ञा में यादों का उपवास चलता है, 'आमरण' ©Parul Sharma #lalishq
Shikkha Sharrma
सुनो! मुझे तुमसे आखिरी बार पहली बार की तरह मिलना है ©Shikkha Sharrma #lalishq love shayari shayari on love shayari in hindi sad shayari alone shayari girl
#lalishq wlove shayari shayari on wlove shayari in hindi wsad shayari walone shayari girl
read moreNehu Dee.kalam
वो बडे करीब आकर दूर हुये हैं मुझसे ,, इसलिए अब किसी से नजदीकियां सहन नही होती,,,,, वहां से दर्द मिला है , जहां सुकून की उम्मीद की ,,, वादे भी आधे रहे, मुलाकातें भी आधी रही,,, कमबख्त इन्तज़ार आज भी जारी रहा,,,, सुना था , हर चीज मिल जाती है , दुआ से,, पूछती हूं रोज खुदा से ... आखिर कहां कमी रह गई ? मेरी चाहत में,,,,,,,,,? सूखे पत्तों- सी बिखरी थी मैं ,, बड़े ही प्यार से समेटा उनने ,,,, और फिर आग लगा दी.... भरोसा किया खूब मैंने ,,, दिल को समझाया खूब मैंने ,की सही क्या है,,,,? दिल ने कहा ,,,,अब बस ,, खिलौना ना बना मुझे,,,,,,,। ©Nehu Dee.kalam #lalishq
Ashvani Kumar
जो मेरे पास आना नहीं चाहता, मैं भी उसको बुलाना नहीं चाहता, उसके चेहरे की रौनक खत्म हो गई, अब दीवानों की तादात कम हो गई, दर्द उसने जो अपना सुनाया तो फिर, एक तस्वीर की आँख नम हो गई।। एक तबायफ से सब प्यार करते हैं पर, कोई दुल्हन बनाना नहीं चाहता।। ©Ashvani Kumar #lalishq एक तबायफ को दुल्हन बनाना नहीं चाहता
#lalishq एक तबायफ को दुल्हन बनाना नहीं चाहता
read moreShayra
White दुनिया कहे लाल है, ख़तरे की निशानी, पर असल में है ये गुलाबी, प्रेम की कहानी। जो दिखता है भय, वो है अवसर का छुपा रंग, लाल को देख डरते हैं, पर गुलाबी है संग। हर कांटे के बीच छिपा है फूल का खिला रूप, जो समझ न सके इस रंग को, वो खो दे हर धूप। गुलाबी में छुपी है ख़ुशियों की सारी बातें, पर दुनिया लाल समझकर खो देती सौगातें। ©Shayra #good_night #poem #lalishq #gulabi #love #life #poem
#good_night #poem #lalishq #gulabi love life #poem
read moreRicha Dhar
< मैं वीरान खंडहर सी जहाँ कोई आता नहीं देखने आते हैं सब मगर कोई रुकता नहीं तुम सावन की हरियाली से और मधुमास से मैं तप्त रेगिस्तान सी जहाँ कोई टिकता नही तुम प्रेम हो, प्रेम के अथाह सागर हो मैं सूखे पौधे सी जिसमें कोई फूल खिलता नहीं मैं ज़मीन पर गिरे बेजान पत्ते सी और तुम तेज हवा के झोकों से उड़ा कर ले चलो अपनी दुनियां में जहाँ कोई उजड़ता नहीं ©Richa Dhar #lalishq ✍️✍️✍️
#lalishq ✍️✍️✍️
read moreBlackpen
खुली दिल की दुकान, हुस्न बाजार हुआ। धड़कनें दिल की बढ़ी,तुमसे प्यार हुआ। हुस्न की आग में , दिल ये पिघलने लगा। दूर इक दूजे से न रहने का इसरार हुआ। मुलाकातों का सिलसिला फिर चलने लगा। आंखों आंखों में ,जाने कब इकरार हुआ। ज़माने की नजरों से बचाकर,हम मिलने लगे दिल पल पल मिलने को तुमसे बेकरार हुआ। इस आग के दरिया में ,जब डूब गये हम मामला दिल का नश्तर सरेबाजार हुआ। सुरिंदर कौर ©Gehre Alfaz #lalishq #Husn #writersonnojoto #hindi_poetry #shyari❤️
#lalishq #Husn #writersonnojoto #hindi_poetry shyari❤️
read more