Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदाओं के अजीबोगरीब नाम वाले यह लोग है मियां गीता

खुदाओं के अजीबोगरीब नाम वाले
 यह लोग है मियां गीता कुरान वाले

किस पे यकीन करू किस पे ना करू 
शहर भर में फैले है लोग नकाब वाले

बेकारों को तुम ने हुकूमत सौंपी है 
दर दर भटकते है लोग काम वाले

किस तरह तुम उसको भला कहते हो 
काम सारे है उसके गुनेहगार वाले

इसलिए भी दिल लगता है मेरा गाँवो में 
गाँवो के लोग होते हैं दिलदार वाले

इनसे क्या उम्मीद रखना सच लिखने की
 यह सब कलाकार है दरबार वाले

©Rajat bhardwaj
  #shayaari #poem #hiddenfeelings #polotics #nojohindi #nojototeam