Nojoto: Largest Storytelling Platform

न जाने कितने गम के फ़साने लिखे,, न जाने कितने दर्द

न जाने कितने गम के फ़साने
लिखे,,
 न जाने कितने दर्द के अफ़साने लिखे, 
वैसे तो हर बात पर,, 
तुम्हें तो मुस्कराने कि आदत है,, 
हमेशा कि तरह तुमने कहा,,
 ये तो कोरा कागज़ है,,
न लिखा कर गम की बातें, 
न कर औरों की तरह फ़रियादें,,
ग़म के मारे तो हम भी है,
बस मुस्कुराया कर हर बात पे,,
मिट जाएंगे ग़म के फ़साने भी
और मिट जाएंगे दर्द के अफ़साने भी
और ज़िन्दगी हो जाएगी फिर से कोरा कागज
और तुम लिख देना इसमें
फिर से ख्वाहिशों की सौगातें
हम दोंनो की चाहत भरी मुलाकातें
और बस इसी तरह जी लिया कर 
तुम भी मेरी तरह मुस्कुराकर।।

©nita kumari
  #korakagzz #Nojoto #Ko #Zindagi #Love #tum #Trending #nojohindi #Life