Nojoto: Largest Storytelling Platform

"दिखावा करो" तुम सराफत में न वक्त जाया

          "दिखावा करो"


तुम सराफत में न वक्त जाया करो
है दिखावे की दुनिया,दिखावा करो।

कूट कूट के भरो खुद में फरेब और धोखा 
बस झूठी  हमदर्दी  का दावा करो।
है दिखावे की दुनिया................

वक्त आने पर बन जाओ ईमानदार तुम
मौका पाने पर खूब फर्जीवाड़ा करो।
है दिखावे की दुनिया................

सीखो झूठी कसमें खाना और रोना भी
जनता को ऐसे ही बरगलाया करो।
है दिखावे की दुनिया................

बेंच दो स्वाभिमान और ईमान को भी
और हरिश्चंद्र  होने  का  दावा करो।
है दिखावे की दुनिया................

करो काम डाकुओं और गुंडों वाले
संत,महात्माओं का पहनाबा रखो।
है दिखावे की दुनिया................

गिर जाओ चरणों में जब काम पड़े कोई
काम  हो जाए तो ऐंठ जाया करो।
है दिखावे की दुनिया................

तुम्हारी सच्चाई को  तो रखो तुम्ही "राही"
गर बोल सको झूठ तो यहां आया करो।
है दिखावे की दुनिया................

तुम सराफत में न वक्त जाया करो
है दिखावे की दुनिया, दिखावा करो।

©अmit कोठारी "राही"
  मनोज मानव दिनेश कुशभुवनपुरी Kumar Shaurya करन सिंह परिहार RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित'  विवेक ठाकुर "शाद" अnil ओझा 'राही' Asmita Singh