अधूरी बातें जो मुकम्मल सिर्फ आँखो से होती है, बोलता कोई कुछ नहीं पर बातें तो होती है, एक अधूरे से ख्वाब की तरह, अधूरी सी रात में उस आधे चाँद की तरह, कुछ अनकही रह जाती है और कुछ अधूरी बातें । हर रोज़ उस रोज़ की तलाश में निकल जाता है, जब मन बहुत-कुछ कहना चाहता है, कहना तो चाहता है पर कह नहीं पाता है, क्यूँकी सामने जब वो शख्स आ जाता है, तो शब्दों का हर बार दम निकल जाता है, जब शब्द भी अपना काम नहीं कर पाते, तब दो समझदार ही समझ सकते हैं वो अधूरी बातें। आँखे इस कदर बयाँ कर जाती है, फिर शब्दों की ज़रूरत कहाँ रह जाती है , पर जब आँखो से होती है कुछ पूरी बातें , तो रह जाती है सारी अधूरी बातें।✍ ©Pooja Sharma अधूरी बातें😊✍ #pwardor #kalamkaaradhuribatein #pwians #profoundwriters #long_live_pw #delusion