Nojoto: Largest Storytelling Platform
pujasharma6297
  • 25Stories
  • 6Followers
  • 312Love
    700Views

Pooja Sharma

🍁मैं आपबीती नहीं ,आप पर बीती लिखती हूँ 🍁😊 Instagram poetry page👉@dear_dil19

  • Popular
  • Latest
  • Video
5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

तुम्हारा पता 

मुस्कान बटोर कर जीना 
किताब का हिस्सा तो नहीं

इसे लोगों में बिखेर देना
इतना कठिन किस्सा तो नहीं 

बस जी जाओ इस पल को
जाने क्या होना है कल को

कल के इंतज़ार में 
कितने कल चले गए 
फ़िर कल कहोगे कि 
वो पल चले गए 

खुद के लतीफ़े खुद बनाओ
खुद को ही सुनाकर
पीठ थपथपाओ

तुम,आप,तुम्हारा को मत भूलो
लेकिन मैं को तो अपना बनाओ

एक आईना हो जो तुम्हारे साथ मुस्कराए 
सही होते हुए भी तुम्हे गलत ना ठहराए 

एक समय के बाद फ़िर कुछ यूँ होगा
तुम्हारा सफ़र तुम्ही से शुरू होगा

दुनिया तलाश करेगी तुम्हे दुनिया में 
और तुम्हारा पता तुम से शुरु होगा।

©Pooja Sharma
  तुम्हारा पता

तुम्हारा पता #जानकारी

5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

वो बेवकूफ़ खुद को अपनों में ज़िन्दा कर रहा है,
हर बार खुद का कत्ल करके।💔

©Pooja Sharma
  #Parchhai#sad and deep quotes
5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

जलते-बुझते दीपक सा नहीं, 
चढ़ते सूरज के तेज सा लक्ष्य।
 गिरने -उठने का सवाल नहीं, 
जो अड़िग रहे वही है एक लक्ष्य।
 भूत भविष्य को परे हटाकर,
वर्तमान में जीना लक्ष्य।
जीत- हार की चिंता से हटकर ,
स्वयं बनाना तुम्हारा लक्ष्य।
सपने पूरे करते चलना, 
पर उनको जीना भी एक लक्ष्य।
भीड़ भी होगी,सूनापन भी,
खुद को पाना है एक लक्ष्य।
समय गति बड़ी तेज़ धार है ,
मृत्यु आना भी एक लक्ष्य।
काश- आस में रह जाओगे ,
जीवन जीना भी एक लक्ष्य।

©Pooja Sharma लक्ष्य

लक्ष्य #विचार

5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma


कठिन डगर है मुश्किल सफ़र है 
ख़ुद का  साथ ख़ुद  ही बनना।
अपने हृदय की चिंगारी से 
अपनी मशाल ख़ुद ही बनना।
तानें होगे,बातें होगी
तरह-तरह के व्यंग्य कसेंगे 
  एक मदमस्त नदी के जैसी 
शीतलता मन में भरना।
चार लोग तेरे अपने होंगे 
अपूर्ण सभी तेरे सपने होंगे
तुम दोनों का हाँथ थामकर 
सपने सभी पूरे करना
संस्कार बेडियां अति जटिल
जो तुमको पीछे खींचेगी
 मर्यादा की कुंजी लेकर 
तुम अपना स्वयं लिये चलना ।
परीक्षाएं होगी,प्रताड़नाएं होगी
ढेर सारी अफ़वाहे होंगी
   इन सबसे तुम नज़र मिलाकर
बस अपने मन की सुनना ।
पाप भी होगा,पापी होंगे
 उँगलियां उठाई जाएंगी 
पर  तुम भविष्य का मंगल गान हो
पाप का नाश तुम ही करना।

©Pooja Sharma
  नारी शक्ति

नारी शक्ति #समाज

5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

एकजुट, एक बंधन है   
रिश्तों का गठबंधन है 
प्रेम नींव से रचा गया
अति सुन्दर एक उपवन है ।
छोटे बड़े रिश्तों के टुकड़े 
स्नेह मगन सब नाच रहे 
आने वाले त्योहारों का 
घुलमिलकर अभिनंदन है ।
खट्टे भावों के लिये झरोखे 
अपना कोना निहार रहे
पर एक परिवार की दिवारों पर
मीठे भावों का गुंजन है।
रिश्तों का यह कल्पतरू 
आज,कल और कल भी रहे
 समझदारी और ज़िम्मेदारी की
पत्ती-पत्ती बढ़ती रहे।
सच्चाई के मनोभाव से
जड़ इसकी गहराती रहे
 क्यूंकि  बुरी नज़र से बचाने वाला
सारे रिश्तों का आवरण है ।
एकजुट, एक बंधन है 
रिश्तों का गठबंधन है।

©Pooja Sharma
  परिवार ❤

परिवार ❤ #समाज

5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

खाली मेज, टूटा लैम्प,
 हवा का साथ देते कोरे पन्ने,
निहारती कलम ✍
कभी अधूरा तो कभी पूरा चाँद
बेपरवाह लिखावट 
और एक लेखक।💯👏

©Pooja Sharma
  #Likho
एक लेखक✍

#Likho एक लेखक✍ #कविता

5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

मेरी कलम से जुगलबंदी कमाल है
जो लोगों से ना कह पाती
वो सब इसी से कह जाती हूँ
ये भी वफ़ादार मुझ सी
मैं इस पर यकीन कर जाती हूँ 
ये मुझ पर यकीन कर जाती है
 कभी मुझ से ही लड़ कर
 अनसुलझे शब्दों के ताने-बाने सुलझाती है 
कभी मुस्कुराहट बनकर कागज़ पर खिलखिलाती है 
हार जाती हूँ कभी शब्दों के चुनाव में 
तो दोस्त बनकर मुझे राह दिखाती है 
मेरी खाली मेज,टूटा लैम्प,
हवा में उड़ते कोरे पन्नों के बीच
आराम फरमाती है 
मेरी लिखावट के इंतज़ार में 
मुझे और मेरे चाय के कप को निहारती
मेरी कलम से मेरी जुगलबंदी कमाल की है।

©Pooja Sharma
  #Likho #मेरी कलम ✍
5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

 तू मुझे थोड़ा पागल सा लगता  है🤪 
पर किसी और की आँखों का काजल सा है😒 
हूँ तो मैं भी नहीं तुम्हारी सच कहा तुमने😒
पर क्या करुँ 🤔
 ये अधूरा रिश्ता भी मुकम्मल सा लगता है।❤

©Pooja Sharma
  पागल 😃

पागल 😃 #विचार

5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma



चार लोग क्या कहेंगे
 ये मेरी, तुम्हारी हम सबकी आपबीती है 
ओर इसी वहम में सारी दुनिया ही जीती है
क्यूँ सुनो तुम किसी की जब कोई तुम्हारा नहीं
किनारे तो हज़ार मिलेंगे जीवन में 
यही तो एक सहारा नहीं 
आज एक धुन सिर्फ अपनी सुनो 
तुम एक कल सिर्फ़ अपना चुनो
लोगों की बातों को सुनकर हँसना भूल जाओ
एसे तो नहीं हो तुम की जीना भूल जाओ
ये पल ,ये घड़ी, ये समय तुम्हारा है 
 मस्त रहकर बताओ उनको
कि तुम में क्या बेचारा है 
तुम्हारा कल,आज और कल ही सिर्फ़ 
तुम्हारा समाज है 
क्या कहेंगे लोग ये अब तक इक राज़ है ।

©Pooja Sharma
  चार लोग

चार लोग #कविता

5adab8ec8c9093c8e373a3f0f78d3746

Pooja Sharma

सवेरे सा वो शख्स,
अंधेरे दूर कर गया,
घबराहट सी ज़िन्दगी थी मेरी,
दिल का सूकून बन गया।

©Pooja Sharma अल्फाज़ कुछ अनकहे ✍

अल्फाज़ कुछ अनकहे ✍ #ज़िन्दगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile