Nojoto: Largest Storytelling Platform

अतीत खड़ा था कुछ पल लिए कह रहा था जब मै वर्तमान थ

अतीत खड़ा था कुछ पल लिए 
कह रहा था जब मै वर्तमान था 
तो बदलना चाहती थी ना इन पलो को 
लेकीन भविष्य पे छोड़ अपना लिया था तुमने 
अब मै उन पलो को ले आया हुँ बदल नही सकती
तो आज उनमे जीलो और सूनो एक सीख 
वर्तमान मे कुछ कठोर निर्णय ले लेना 
क्योकी बादमे सिर्फ  पछतावा मिलता है 
मै बदलता नही भविष्य तुम्हे पता होता नही
इसिलीए वर्तमान का सही उपयोग कर लिया करो

©shital sharma
  #Past #pachhtava