Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर्मभूमि कर्मभूमि है तेरा जीवन, कर्म तुम्हें करना

कर्मभूमि
कर्मभूमि है तेरा जीवन, कर्म तुम्हें करना होगा।
डगर कठिन हो तेरा फिर भी, डगर पे तो चलना होगा ।।
फूलों की ये सेज नहीं, कांटे भी पथ में मिलते हैं।
चलते चलते राहों में, कंकड़ भी पग में चुभते हैं।
जंग तुम्हारा ये जीवन है, जंग तुम्हें लड़ना होगा।
कर्मभूमि है तेरा जीवन, कर्म तुम्हें करना होगा ।।
बाधाओं से भाग गए तो ,तुम कायर कहलाओगे।
मानवता से जाकर कैसे,अपनी आंख मिलाओगे।
मानव धर्म जटिल,पावन है, पालन तो करना होगा।
कर्मभूमि है तेरा जीवन , कर्म तुम्हें करना होगा ।।
ऐसे ही जीवन में कोई,नहीं शिखर पुरुष कोई बनता।
जाड़ा,गर्मी,बरसात सहे बिन, नहीं कर्मवीर कोई बनता।
जग में कुछ करना है तुमको तो, कर्मवीर बनना होगा ।
कर्मभूमि है तेरा जीवन, कर्म तुम्हें करना होगा।।

©नागेंद्र किशोर सिंह
  # कर्मभूमि 
7/11/22