Nojoto: Largest Storytelling Platform

रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा। नही होना म

रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।
नही होना मुझे आबाद,अब बर्बाद रखूंगा।।
चले जाओ की नफरत है,तेरे दीदार से हमको।
कसम है अब हसीनाएं,तुम्हारे बाद रखूंगा।।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।

दिलो के मेल से हट के,बदन का खेल अब होगा।
मिलेगा जब जंहा मौका,बदन से मेल अब  होगा।।
उनके ज़ुल्फो में सो कर के,दिल नौसाद रखूंगा।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।।

बनूँगा अब बुरा इतना,ये गम तू सह ना पाएगी।
मोहब्बत था तेरा मैं तो,किसी से कह ना पाएगी।।
खेल जब जिस्मो का होगा,तुम्ही को याद रखूंगा।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।।

©Anand Singh Paliwal #रुला #के #भेजा #है  #तूने 

#crimestory
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।
नही होना मुझे आबाद,अब बर्बाद रखूंगा।।
चले जाओ की नफरत है,तेरे दीदार से हमको।
कसम है अब हसीनाएं,तुम्हारे बाद रखूंगा।।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।

दिलो के मेल से हट के,बदन का खेल अब होगा।
मिलेगा जब जंहा मौका,बदन से मेल अब  होगा।।
उनके ज़ुल्फो में सो कर के,दिल नौसाद रखूंगा।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।।

बनूँगा अब बुरा इतना,ये गम तू सह ना पाएगी।
मोहब्बत था तेरा मैं तो,किसी से कह ना पाएगी।।
खेल जब जिस्मो का होगा,तुम्ही को याद रखूंगा।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।।

©Anand Singh Paliwal #रुला #के #भेजा #है  #तूने 

#crimestory
asp3147463895594

Anand S.....

Growing Creator
streak icon2