Nojoto: Largest Storytelling Platform

हँसी ख़ुशी में दिन बीते, हार गया मैं तुम जीते,

हँसी ख़ुशी में दिन बीते, 
हार  गया  मैं  तुम जीते,

अबकी  बारिश में देखो, 
भींग गया मन  तन रीते,

हार-जीत कैसी अबतो, 
चाक गिरेबां  ख़ुद सीते,

दर्द में लिपटी रात मिली, 
ग़म का प्याला सब पीते,

अपनी-अपनी क़िस्मत है, 
जीवन  को  सब  हैं जीते,

राय-शुमारी  क्या  करनी, 
अच्छे दिन  जो संग बीते,

चमक चाँदनी   है  बाहर, 
भीतर-भीतर  सब फीके,

जख़्म छुपाकर है रक्खा,
मरहम  नहीं  मिला मीते,

'गुंजन' दिल तो  बच्चा है, 
बहला कर ही  दिन बीते,
*शशि भूषण मिश्र'गुंजन'*
       *चेन्नई तमिलनाडु*

©Shashi Bhushan Mishra #दिन बीते#
हँसी ख़ुशी में दिन बीते, 
हार  गया  मैं  तुम जीते,

अबकी  बारिश में देखो, 
भींग गया मन  तन रीते,

हार-जीत कैसी अबतो, 
चाक गिरेबां  ख़ुद सीते,

दर्द में लिपटी रात मिली, 
ग़म का प्याला सब पीते,

अपनी-अपनी क़िस्मत है, 
जीवन  को  सब  हैं जीते,

राय-शुमारी  क्या  करनी, 
अच्छे दिन  जो संग बीते,

चमक चाँदनी   है  बाहर, 
भीतर-भीतर  सब फीके,

जख़्म छुपाकर है रक्खा,
मरहम  नहीं  मिला मीते,

'गुंजन' दिल तो  बच्चा है, 
बहला कर ही  दिन बीते,
*शशि भूषण मिश्र'गुंजन'*
       *चेन्नई तमिलनाडु*

©Shashi Bhushan Mishra #दिन बीते#