||कीमत|| कागज के टुकडों की कीमत ज्यादा हो गयी आज जिगर के टुकडो को, बाप से भी बढ़कर वसीयत की कीमत हो गयी..... मशीनो की दुनिया में भीड व्यस्त हो गयी आज कुदरती हवा से भी बढ़कर AC की कीमत हो गयी....... गले -मिलकर वार्तालाप करने की आदत कम हो गयी आज घर वालो से भी बढ़कर सोशल मीडिया की कीमत हो गयी....... धन दौलत कमाने की अहमियत हो गयी आज इंसान को सजीवों से भी बढ़कर निर्जीवों की कीमत हो गयी....... Sudha Betageri #sudha Betageri