मैं चाहता हूँ कि जब मैं तेरे पास न रहूँ तो एक टुकड़ा पल में, तुम हमदोनों के मुमकिन हो सकने वाले भविष्य को देखो { पूरी नज़्म अनुशीर्ष में पढ़ें } मैं चाहता हूँ कि जब मैं तेरे पास न रहूँ तो एक टुकड़ा पल में, तुम हमदोनों के मुमकिन हो सकने वाले भविष्य को देखो जब मैं गलती से तुम्हारे सास-बहु वाले सीरियल देखने पे तुमको डांटने का अभिनय करता हूँ