Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी के दिल में रहे न रहे हम तेरे दिल में मेरा आश

किसी के दिल में रहे न रहे हम
तेरे दिल में  मेरा आशियाना रहे,,

यूँ ही तेरी  चाहत  रहे मेरे लिए
तू यूँ ही  बना  मेरा  दीवाना रहे,,

में शमा बन जलती रहूँ तेरे लिए
तू मचलता हुआ मेरा परवाना रहे,,

तेरी शायरी  में मैं ही सजती रहूँ
तेरे होठों  पर मेरा अफ़साना रहे,,

आम नहीं ये रिश्ता है कुछ खास
एक  दिन ये  सारा  ज़माना कहे,,

रब से  इतनी  तमन्ना  है मेरी कि
बनता कोई मिलने का बहाना रहे,,

इस जन्म में तो क्या हर जन्म में
संग तुम्हारे मेरा आना जाना रहे,,

©Madhu Jha तेरे#दिल#में मेरा#आशियाना#रहे
😊🤗

#MusicLove
किसी के दिल में रहे न रहे हम
तेरे दिल में  मेरा आशियाना रहे,,

यूँ ही तेरी  चाहत  रहे मेरे लिए
तू यूँ ही  बना  मेरा  दीवाना रहे,,

में शमा बन जलती रहूँ तेरे लिए
तू मचलता हुआ मेरा परवाना रहे,,

तेरी शायरी  में मैं ही सजती रहूँ
तेरे होठों  पर मेरा अफ़साना रहे,,

आम नहीं ये रिश्ता है कुछ खास
एक  दिन ये  सारा  ज़माना कहे,,

रब से  इतनी  तमन्ना  है मेरी कि
बनता कोई मिलने का बहाना रहे,,

इस जन्म में तो क्या हर जन्म में
संग तुम्हारे मेरा आना जाना रहे,,

©Madhu Jha तेरे#दिल#में मेरा#आशियाना#रहे
😊🤗

#MusicLove
madhujha2257

Madhu Jha

New Creator

तेरेदिलमें मेराआशियानारहे 😊🤗 #MusicLove