साँप सीढ़ी के खेल से मैंने, अपनी ज़िन्दगी को जाना है, ज़िन्दगी जोख़िम से पूर्ण, सोच समझकर कदम उठाना है। ये शिखर पर पहुँचाती तो, अगले पल धूल में मिलाती है, कभी राज योग राजा तो, कभी हरिश्चंद्र सा रंक बनाती है। #challengeno45 👇👇👇👇 🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁 #the_speed_of_motivation #collabwithtsom 👉 इस प्रतियोगिता के सारे गोल्डन विजेता होंगे ! 👉चार पंक्तियों के साथ collab करें !