Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरों के सायों में उम्मीद की इक किरण चमकती है कर

अंधेरों के सायों में उम्मीद की इक किरण
चमकती है
करके बुलंद हौसलों को हम रास्तों को दोस्त बनाते है 
साये से भी डरते है हम ,उसी डर से लड़ते है
खुद को पाकर ही जिंदगी के हर लड़ाई लड़ते है हम
सच कहूं तो "अंकुश" हां साये से भी डरते है हम।

©Ankush Sharma
  #hunnarbaaz #अनजान #शायरी