Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर हंसी को हँस के बुलाया कर, खेल ना बिगाड़े आया ज

हर हंसी को हँस के बुलाया कर, 
खेल ना बिगाड़े आया जाया कर। 

रोज़ कहते हैं मुस्कुराहट ज़ेवर है, 
रोज़ फिर कहते हैं मुस्कुराया कर। 

हर चश्मे से बड़ी हसीन लगते हो,
तोड़ मरोड़ झूटी क़स्में खाया कर। 

जहाँ मै चलना भी इक आदत है, 
मिलेंगे रोज़ ही पत्थर बताया कर। 

अब तो तुममे भी बादशाही मिले, 
गुज़रते लोगों को भूल जाया कर। 

रोज़ सुनते हैं दिलकशी बढ़े न घटे,
ख़ुद को पछाड़ परेशान आया कर।

वो शहद सा उतरता नहीं लफ़्ज़ों मै,
हर शाम यादों को ना सताया कर।

©RR Rath
  #nojotogazal #nojotohindi #nojoyo_hindi_ghazal #बुलाया_कर #यादों_को