जब बढ़ जाय दुरिया, रिश्ता जरा संभाल रखना। तूट ना जाय किसीका दिल, बस इतना खयाल रखना। चाहा था जिसे , खुद से भी ज्यादा। माना था जिसे, अपणो से भी ज्यादा। बस छोड जाणे से पहले, मेरा ना सही, पर मेरी मोहब्बत का तो , लियाझ तुम रखना। जब बढ़ जाय दुरिया, रिश्ता जरा संभाल रखना।