Nojoto: Largest Storytelling Platform

Meri Mati Mera Desh उर्दू जुबां =============== उर

Meri Mati Mera Desh उर्दू जुबां
===============
उर्दू की हर लफ्ज़ मुहब्बतों से भारी होती है
लहजो मे जैसे मोती पिरोई होती है
बोली जो दिल मे उतर जाये वो उर्दू अलफ़ाज़
ही होती है
शेर ग़ज़ल नज़्म शहयरी सब ही तो अलफ़ाज़
है उर्दू के
ग़ालिब गुलज़ार मीर सभी तो है क़ईल उर्दू के 
फिर क्यों उर्दू को अहमियत नहीं दी जाती है
उर्दू जुबां के मुतालबाओ को लोग हकीर
 समझते है
उर्दू जमात के मूतलबऐ ही गीत ग़ज़ल और
शहयारी बाखूबी करते है
इस लिये तो उर्दू जुबां को अज़ीम कहते है
हर देश मे उर्दू की बोली आप पाओ गे
uk malesiya yaa indonesia जहाँ भी
आप जाओगे
तहज़ीब से भरी है हमारी ये उर्दू जुबांन 
उर्दो है हर दिलो की साज़ 
और हमारी जुबां उर्दू है जिस पर हम करते
है नाज़

©NIKHAT (दर्द मेरे अपने है )
  #उर्दू मेरी जुबां  ꧁ARSHU꧂ارشد Adhuri Hayat Ambika Mallik Neel R Ojha  Saad Ahmad ( سعد احمد ) Umme Habiba shamawritesBebaak_शमीम अख्तर Ashraf Qureshi Arshad Siddiqui  SHAIZ (Nazuk nazuk ) FURKAN KHARODIYA J P Lodhi. hijab__queen_72