Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा झंडा जब रहेगा उच्चा मेरा देश रहेगा सबसे अच्छा

मेरा झंडा जब रहेगा उच्चा
मेरा देश रहेगा सबसे अच्छा।
तब रहूंगा मै खुद के सच्चा
जहां मेरा शर रहेगा सबसे उच्चा।
ये भारत केबल मेरा देश नहीं
ये मेरा माता है।
अगर कोई राक्षस मेरा माता को गलत नजर से देखेगा।
बिना पूछे किसी को संतान के हैसियत से मेरा कर्तव्य 
 खुद निभाऊंगा।
ये मेरा कर्तव्य नहीं वल्कि मेरा धर्म है।

©Sri batsa Meher
  बन्दे मातरम

बन्दे मातरम #କବିତା

210 Views