Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे सीखा है जलना और जलते रहना मैं भी जल रहा हूँ

तुझसे सीखा है जलना और जलते रहना
मैं भी जल रहा हूँ
काफी  कुछ तेरी तरह
लेकिन एक फर्क है
तू मुस्कुराता है
मैं कराहता हूँ
तुझे हँसता हर कोई देखता है
और मुझे रोते कोई नही
बता नही कहा से ये हुनर सीखा
मैं भी रोते हुए हँसना चाहता हूं
सुन रहा है न तू
रो रहा हु मैं
हा रो रहा हूं मैं

©ranjit Kumar rathour
  सुन रहा है न तू
#बता ये हुनर सीखा कहा से

सुन रहा है न तू #बता ये हुनर सीखा कहा से #कविता

487 Views