Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे चले जानेसे जो टुटा था दिलका तार,अब भी है, मुझ

तेरे चले जानेसे जो टुटा था दिलका तार,अब भी है,
मुझे तेरे लौटने का कल भी था इंतजार,अब भी है।
जिसके जिंदा रहते,तु हो न सका कभी हासिल,
जीते-जी जिसे दफना दिया,वो जिंदा प्यार,अब भी है।
बेवफाई के तुफानने जो उजाडा खिला चमन मेरा,
किसी कोनेमे छिपी,डरी-सहमी-सी वो बहार,अब भी है।
गर लौटो तो,जी उठे या फना हो जाए अमनसे एक बार
शुरु कर छोडा,उदास और बेरंग,वो त्योहार,अब भी है।
लाख ठहराए कसूरवार मेरी बर्बादीका जमाना तुझे,
मैने हामी भरी जरुर,मगर तुझपे ऐतबार,अब भी है।
साजिशोंके चलते जो घोंपा गया था पीठमे खंजर,
माफ तो कर दिया है यारोंको,पर वो हरा वार,अब भी है।
आए तो मरहम जरुर लाना जख्मोंसे भरे दिल के लिए,
कल भी तडपता था बेचारा,दर्दसे बेजार,अब भी है।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #intezaar ab bhi hai
jacksparrow6877

Jack Sparrow

Bronze Star
New Creator
streak icon6

#intezaar ab bhi hai #शायरी

645 Views