Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा काम लिखना है इसिलिए लिखता हुॅं,

मेरा काम लिखना है इसिलिए लिखता हुॅं, 
               कोई चिल्लाता है, तो उसे चिल्लाने दो 
शायद वो उसका काम होगा..


फल की अपेक्षा मुझे भी है  इसिलिए कर्म करता हुं 
               कोई जलता है तो जलने दो 
शायद वो उसका काम होगा


कागज पर नहीं दिल पर लिखता हुॅं 
               कोई मिटाना चाहता हो तो मिटाने दो 
शायद वो उसका काम होगा


और
मेहनत करके रोटी कमाता हुॅं 
विचार प्रकट करने के लिये कलम उठाता हुॅं 
               अगर कोई कुछ कहना ही चाहता है तो कहने दो 
अगर कहनेवाले का नाम होगा 
तो हमारा भी तो कुछ नाम होगा

©Gattu Baba मेरा काम लिखना है इसिलिए लिखता हुॅं, 
               कोई चिल्लाता है, तो उसे चिल्लाने दो 
शायद वो उसका काम होगा..


फल की अपेक्षा मुझे भी है  इसिलिए कर्म करता हुं 
               कोई जलता है तो जलने दो 
शायद वो उसका काम होगा
मेरा काम लिखना है इसिलिए लिखता हुॅं, 
               कोई चिल्लाता है, तो उसे चिल्लाने दो 
शायद वो उसका काम होगा..


फल की अपेक्षा मुझे भी है  इसिलिए कर्म करता हुं 
               कोई जलता है तो जलने दो 
शायद वो उसका काम होगा


कागज पर नहीं दिल पर लिखता हुॅं 
               कोई मिटाना चाहता हो तो मिटाने दो 
शायद वो उसका काम होगा


और
मेहनत करके रोटी कमाता हुॅं 
विचार प्रकट करने के लिये कलम उठाता हुॅं 
               अगर कोई कुछ कहना ही चाहता है तो कहने दो 
अगर कहनेवाले का नाम होगा 
तो हमारा भी तो कुछ नाम होगा

©Gattu Baba मेरा काम लिखना है इसिलिए लिखता हुॅं, 
               कोई चिल्लाता है, तो उसे चिल्लाने दो 
शायद वो उसका काम होगा..


फल की अपेक्षा मुझे भी है  इसिलिए कर्म करता हुं 
               कोई जलता है तो जलने दो 
शायद वो उसका काम होगा
gattubaba7233

gaTTubaba

Gold Star
Growing Creator
streak icon2