words......
लगा था उसको खोकर आया हूँ
तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ
आइना तोड़कर आया हूँ
या आँखें छोड़कर आया हूँ
#शायरी
gaTTubaba
#Thinking नया नया इश्क हैं तुम्हारा हमसे
मैं तो हर बार नाकाम हूँ
दुआं मांगता हूँ तुम्हारी कामयाबी के लिए
अंजाम के लिए तैयार मैं, अगर फिरसे नाकाम हूँ #शायरी
gaTTubaba
#Thinking बहोत सोचते हैं हम
सिर्फ तुम्हारे बारें में सोचते हैं हम
काम तो बहोत करते हैं
लेकिन ये एक ही बहोत ज्यादा करते हैं हम #शायरी
gaTTubaba
#Thinking बस एक जेब ली थी भरने को
ज़िंदगी निकल गई पर काम पूरा न हुआ #शायरी
gaTTubaba
#Thinking उसको ना देखकर ये एहसास होता हैं
की उसको देखना किस्मत थी ! #शायरी
gaTTubaba
#Thinking सबसे बड़ा झूठ निकला ये तो की
"तुम्हारी नहीं हैं तलाश हमें" #शायरी
gaTTubaba
#Thinking जरा सा इश्क होता खुद से भी
संवर जाते खुद भी सबको संवारते हुए #शायरी