Nojoto: Largest Storytelling Platform

# तेरी सादगी पर मैं क्या लिखूं, च | English Love

तेरी सादगी पर मैं क्या लिखूं,
चांद भी शर्मा जाए,
ऐसी कोई बात लिखूं,
या फिर लफ्ज ही कम पड़ जाए,
ऐसा कोई जज्बात लिखूं,
अगर कुछ लिख भी दूं तो वो किस काम के,
क्योंकि मेरे लिए तो बाकी सबकुछ तेरे बाद ही आता है,
चाहे वो लफ्ज हो मेरे या फिर सांसे,
bablusahu0608

Bablu Sahu

Bronze Star
New Creator

तेरी सादगी पर मैं क्या लिखूं, चांद भी शर्मा जाए, ऐसी कोई बात लिखूं, या फिर लफ्ज ही कम पड़ जाए, ऐसा कोई जज्बात लिखूं, अगर कुछ लिख भी दूं तो वो किस काम के, क्योंकि मेरे लिए तो बाकी सबकुछ तेरे बाद ही आता है, चाहे वो लफ्ज हो मेरे या फिर सांसे, #Love #Poet #writer #ishq #Divyansha

180 Views