Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो परवाह नहीं करते, लोंगों के अंतरंगी बातों की

वो जो परवाह नहीं करते,

लोंगों के अंतरंगी बातों की,

वे सब जो थमते नहीं न ही थकते,

कोशिशें हज़ार करने की जो ठान ली। 


गिर गिर कर संभलकर चलना,

उन्होंने है सीखा निरन्तर चलना,

मंज़िलें उनकी कुछ अलग नहीं,

बस इरादे नेक रख, सीखा है दृढ निश्चयी बनना।।

©Sita Prasad
  #willpower #determination #poetrymonth #Hindi #poem