Unsplash हर दिल गम से भरा है हर कोई दो चेहरा लेकर खड़ा है एक चेहरे पर है झूठी मुस्कान , झूठा ऐशों आराम और खुश होने का दिखावा है दूजा चेहरा सच्ची भाव से भरा है हर दिल सोच में डूबा है कि आखिर ये दिल कहाँ आके खड़ा है दो चेहरों के साथ रहना सच में कितना मुश्किल होगा हर बार भावों का फेर बदल हर बार चेहरों पर दिखावटी भाव हर दिल गम से भरा है हर कोई दो चेहरा लेकर खड़ा है...by Bina singh ©bina singh #traveling #Life #दिल #dilkibaat #Dil