Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी डोर टूटी पतंग कट जाती है तरक्की के

पल्लव की डायरी
डोर टूटी पतंग कट जाती है
तरक्की के दौर में
मीनारे खड़ी हो जाती है
ताकते सरकारी जब
अजनबी बन जाती है
चुनिंदा लोगो के लिये
हमारी रोजी रोटी नीलाम
कर जाती है  
आसमानो पर बैठी सरकारे
जमीनों का सौदा कर जाती है
सब्सिडी बोझ बताकर
बन्द हो जाती है
आवाज आवाम की सुनना
सरकारों में बंद हो जाती है
तब हको की आवाज के लिये
भारत बंद करने की  जरूरत 
हो जाती है
             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" आवाज आवाम की सुनना बंद हो जाती है

#bharatband
पल्लव की डायरी
डोर टूटी पतंग कट जाती है
तरक्की के दौर में
मीनारे खड़ी हो जाती है
ताकते सरकारी जब
अजनबी बन जाती है
चुनिंदा लोगो के लिये
हमारी रोजी रोटी नीलाम
कर जाती है  
आसमानो पर बैठी सरकारे
जमीनों का सौदा कर जाती है
सब्सिडी बोझ बताकर
बन्द हो जाती है
आवाज आवाम की सुनना
सरकारों में बंद हो जाती है
तब हको की आवाज के लिये
भारत बंद करने की  जरूरत 
हो जाती है
             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" आवाज आवाम की सुनना बंद हो जाती है

#bharatband

आवाज आवाम की सुनना बंद हो जाती है #bharatband