Find the Best bharatband Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutintezaar bhara i love you shayari, dard bhari shayari with images, love you aa tenu truck bhar ke, love you tanu truck bhar ke, love you truck bhar k lyrics,
Shivam Gupta
क्यों रुक जाए मुश्किल राहों में चलते चलते क्यों थक जाए जीवन के ऊँचाइयों को छूते छूते क्यूँ परेशान हो जाए बड़ी परेशानियों का मुकाबला करते करते आखिर,क्यों हार मान लें लक्ष्य की ओर पहुँचते पहुँचते Shivam Writes #bharatband
रतनेश पाठक_ Protest Writer
जिनके हाथों सींच के भारत सोना उगला करती है, उनके साथ खड़े ना रह कर गद्दारी क्यूँ करते हम? जो चीड़ के सीना धरती का सुरज को आँख दिखाते हैं, बादल से जा कर भीड़ते हैं पत्थर से पानी लाते हैं। साथ नहीं गर उनके तो फिर साथ भला तुम किनके हो? रक्त बहा करके वो अपना पेट देश का भरते है, उस रक्त के एवज मे उनको हम देशद्रोही क्यूँ कहते हैं ? पैसों से थाली खींचने वालों रक्त की कीमत क्या दोगे, अन्नदाता ही नहीं रहेंगे संतानों को क्या दोगे ? क्या दोगे जवाब माटी को जिसने इनको सींचा है, लहु बहे जब तन से इनके माटी ने आँसू पोछा है। मैं साथ खड़ा हूँ इनके अब तुम अपनी राहें देख लो यारों, दर्पण के ज़रा सामने आओ अपनी आँखे भींच लो यारों। देशभक्ति की क्या परिभाषा अंतर्मन मे सीख लो तुम, कदमों को नई राह दिखाओ गीत नया फिर गढ़ लो तुम। प्रश्न ना पूछे माटी तुमसे खामोशी से बैठे क्यूँ ज़ुल्म हुआ जब संतानों पर अपनी आँखे भींचे क्यूँ? तो कदम बढ़ाओ कर्ज चुकाने माटी का और उनके पूत सपूतों का, जिसने भारत को सींचा है उनके हक संरक्षण का। खामोशी ना काम आयेगी राह कोई अब चुननी है, कृषिप्रधान ये देश हमारा बात ध्यान मे रखनी है... हाँ कृषि प्रधान ये देश हमारा बात ध्यान मे रखनी है..।। ©रतनेश पाठक_ Protest Writer #farmersprotest #farmer #bharatband #Nojoto #poem
#farmersprotest #farmer #bharatband #poem
read moremaher singaniya
दिल टूट जाता है उम्मीदों के साथ कितना भी दामन थाम लो... वो छूट ही जाता है दर्द के साथ... काश वो समझ पाते है कोई कितना प्यार करता है अक्सर बिछड़ जाते है मोहब्बत मजबूरियां के साथ... ©maher singaniya #bharatband
रोहित 'हीरू' मिश्रा
#Bharatband इसी मसअले परेशान सारा हिंदुस्तान है भारत बंद का जब से हुआ ऐलान है © Rohit Mishra #bharatband
(Mr.Deep)❤️
कुछ भी नही था मेरे पास खोने के लिए अब तुम मिलग्ये तो तो थोड़ा डर सा गया हूं ©(Mr.Deep)❤️ #bharatband Aariya uikeey agyani aaru Chandni Khatoon Riyashaikh
#bharatband Aariya uikeey agyani aaru Chandni Khatoon Riyashaikh
read moreP.P.S Anand Shinde
लाज़िम ना लगीं एक बात आज.... के Expectations अपनी ही खुदगर्ज सी रखकर.... किसी के लिए नफ़रत-ए-नाराजगी पैदा करना.. ©P.P.S Anand Shinde #bharatband
ᴛᴇʀᴀ ᴀꜱʜɪq*
इज़हार से नहीं इंतजार से पता चलता है, कि मोहब्बत कितनी गहरी है...! ©SUJEET VERMA #bharatband
Neeraj Vishwakarma
वो रूठी मुझसे ऐसे ,जैसे धरती से रूठे थे सावन, कह गई मुझसे अब आना नए अफसाने लिए, अब इन अल्फाजों में वो बात नहीं, तुम्हारे इश्क में वो राग नही, वो कल कल करते पानी के जैसी अब खनक सी नही, ये मद्धम सा रूठा दिल उसे कहता है , ऐ मेरे रूठे हमराही , नए अफसाने लेकर में तुम्हारे ओर आ भी जाऊ , पर इन अल्फाजों को में बदल नही सकता, ये बेफिक्रे अल्फाज अभी भी उस धुन में खोए है, जिस धुन में तुमने कभी इस इश्क का जिक्र करा था , न जाने क्यों इन अल्फाजों में वो बात नही, पूछा मैंने इन चांदनी रातों से ये सवाल और वो कह गई, वक्त बदला पर तू ना बदला, तेरा इश्क सच्चा था , पर यकीन करने वाला थोड़ा कानो का कच्चा था, ©Neeraj Vishwakarma #bharatband
Vivek Kumar Verma
जिंदगी भी, एक सफ़र की तरह है। कुछ नए तो कुछ पुराने किस्से मिलते ही रहते है। ©Vivek Kumar Verma #bharatband
Mangal Singh
*हाल क्या कहूँ मुझे नज़र लग गई तुम्हारी..* *तुम्हारी थी इसलिए अब तक नहीं उतारी..* ©Mangal Singh #bharatband