Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई संभाल के रखता है क्या दिल गालिब, लफ्ज़ पिघल जाए

कोई संभाल के रखता है क्या
दिल गालिब, लफ्ज़ पिघल जाएगा
जो हो न सके,दरिया के हम
किनारों पे ही हो दफ़न, मिल जाएगा
वो जो न हुआ कभी किसी शख्स का
सूखे पत्तों सा हर तरफ बिखर जाएगा

©paras Dlonelystar
  #Heart #parasd #nojotovibes #गालिब #किनारा