मिलकर भी तुमसे ना जाने क्यूं मै कहीं बिछड सा जाता हूँ कहना है तुमसे बहुत कुछ पर मिलने पर नजर मै चुराता हूँ बातें दिल की अक्सर मै तुमसे बोलूंगा ये ठान कर आता हूँ तुम कर दो ना इन्कार कहीं यही सोचकर मै डर जाता हूँ नाप तोल कर अल्फ़ाजों को मै तुमसे बाते कह जाता हूँ मिलकर भी तुमसे ना जाने क्यूं मै कहीं बिछड सा जाता हूँ #mightseembut #तुमसेबिछड़कर #साथ #हमतुम #अल्फाज़ #yqbaba #yqdidi #cinemagraph