दौर कशमकश का चलता ही जा रहा है सुकूं दो पल का दूर तलक नजर भी नहीं आ रहा है बीच भंवर मे फंसी है नाव उम्मीदों की और किनारा भी उसे अब नजर नहीं आ रहा है कयास कई ये मन भी लगाए ही जा रहा है दो पल सुकून की तलाश मे इंसान दौड़ता ही जा रहा है #sukoon #umeed #kasmkas #yqbaba #yqdidi #yqhindi #mann