Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौर कशमकश का चलता ही जा रहा है सुकूं दो पल का दूर

दौर कशमकश का
चलता ही जा रहा है
सुकूं दो पल का दूर तलक
नजर भी नहीं आ रहा है
बीच भंवर मे फंसी है
नाव उम्मीदों की
और किनारा भी उसे अब
नजर नहीं आ रहा है
कयास कई ये मन भी
लगाए ही जा रहा है
दो पल सुकून की तलाश मे
इंसान दौड़ता ही जा रहा है #sukoon #umeed #kasmkas #yqbaba #yqdidi #yqhindi #mann
दौर कशमकश का
चलता ही जा रहा है
सुकूं दो पल का दूर तलक
नजर भी नहीं आ रहा है
बीच भंवर मे फंसी है
नाव उम्मीदों की
और किनारा भी उसे अब
नजर नहीं आ रहा है
कयास कई ये मन भी
लगाए ही जा रहा है
दो पल सुकून की तलाश मे
इंसान दौड़ता ही जा रहा है #sukoon #umeed #kasmkas #yqbaba #yqdidi #yqhindi #mann