Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखने को दो दूर किनारे दिखते हैं, पर नदिया के कोर

दिखने को दो  दूर किनारे दिखते हैं,
पर नदिया के कोर सहारे दिखते हैं,
लफ्ज़ों में तुम प्रेम हमारा मत मापो,
पैमाने में ढल 'प्रेम' बेचारे दिखते हैं!

दिन एक कोई निश्चित इसका न होता है,
प्रेम  अथाह, अनंत  समय तक  होता है,
त्याग मार्ग पर  आत्म समर्पण करता जो,
वो प्रेम प्रतीक का शाश्वत संबल होता है!

©Sanjay Tiwari "Shaagil"
  #Velentine #Velentine 
#प्रेम #मुहब्बत 
#समर्पण