Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने मेरे खातिर एक लम्हा भी चला तो मैंने अपना

किसी ने मेरे खातिर एक लम्हा भी चला 
तो मैंने अपना हर लम्हा लूटा दिया

मैं सबको अपना समझता गया
लोगों ने मुझे  बेगाना बना दिया


मालूम नहीं भगवान ने क्या कमी बनायी मुझमें
की वक़्त निकलने पर ठुकरा कर  दिया सबने

पर ये भी है कि भगवान ने मुझे इतना काबिल जरूर बनाया है
मुझे खोने वाला हर शख्स
 आँखों में समुन्दर ले कर रोया है

कमी लोगों में नहीं ,कमी मुझमें होती है
क्योंकि लोगों के चेहरे को देख कर
ये आँखे उन्हें अपना मान लेती हैं

कद्र वो लोग अक्सर मेरा करते हैं
जो लोग मेरे बाद दुनिया को समझते हैं

मैं जिस भी रिश्ते को थाम लूँ
तो फिर उसे कुछ इस तरह निभाता हूँ

की तन मन धन ही नहीं, उस पर अपना सब कुछ लुटाता हूँ

गर कोई मुझसे दूर जाना चाहता है
तो मैं उसे अपने आखिरी प्रयास तक समझाता हूँ
मगर जब ये महसूस हो जाये कि वो सच में दूर जाना चाहता है
तो कुछ इस तरह दूर जाता हूँ
की हकीकत तो हकीकत सपने में भी नज़र नहीं आता हूँ

©Shayar Samar S M समर के जज्बात

#Moon
किसी ने मेरे खातिर एक लम्हा भी चला 
तो मैंने अपना हर लम्हा लूटा दिया

मैं सबको अपना समझता गया
लोगों ने मुझे  बेगाना बना दिया


मालूम नहीं भगवान ने क्या कमी बनायी मुझमें
की वक़्त निकलने पर ठुकरा कर  दिया सबने

पर ये भी है कि भगवान ने मुझे इतना काबिल जरूर बनाया है
मुझे खोने वाला हर शख्स
 आँखों में समुन्दर ले कर रोया है

कमी लोगों में नहीं ,कमी मुझमें होती है
क्योंकि लोगों के चेहरे को देख कर
ये आँखे उन्हें अपना मान लेती हैं

कद्र वो लोग अक्सर मेरा करते हैं
जो लोग मेरे बाद दुनिया को समझते हैं

मैं जिस भी रिश्ते को थाम लूँ
तो फिर उसे कुछ इस तरह निभाता हूँ

की तन मन धन ही नहीं, उस पर अपना सब कुछ लुटाता हूँ

गर कोई मुझसे दूर जाना चाहता है
तो मैं उसे अपने आखिरी प्रयास तक समझाता हूँ
मगर जब ये महसूस हो जाये कि वो सच में दूर जाना चाहता है
तो कुछ इस तरह दूर जाता हूँ
की हकीकत तो हकीकत सपने में भी नज़र नहीं आता हूँ

©Shayar Samar S M समर के जज्बात

#Moon

समर के जज्बात #Moon #शायरी