ये मन भी कितना अजीब होता है गांव में हो तो शहर जाने का जी चाहता है शहर में हो तो गांव जाने का जी चाहता है परिवार से दूर हो तो परिवार से मिलने का जी चाहता है परिवार के पास रहते रहते बंधन तोड़ उन्मुक्त होना चाहता है... भाग दौड़ भरी जिंदगी से थक प्रकृति- सानिध्य में विश्राम चाहता है विश्राम से उकता वापस क्यों वही जिंदगी चाहता है.. #life #lifequotes #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqquote