Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हां मैं बदल गई हूं औरो की बातों को अब में द

White हां मैं बदल गई हूं
 औरो की बातों को अब में दिल से लगाती नहीं
 जो गैर है उनकी बातों से अब दिल  को दुखाती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं
 किसी और की जज्बातों को ठेस पहुंचाती नहीं
 अपनों की बातों में भी अब मैं आती नहीं
 जिसको मान लूँ अपना उससे दूर जाती नहीं
 जो करते हैं अपने होने का दिखावा उनको पास लाती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं
 यू इधर-उधर की बातों में वक्त अपना गवाती नहीं
 वास्ता ही उनसे रखती हूं जो दिल में उतरते है 
जिसको दिल से उतार दू उनसे वास्ता रखती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं 
मुझे लोगो की भीड़ अब पसंद नहीं 
मुझे अब अकेले रहना ही बेहद पसंद है

©Bindass writer #हाँ में बदल गई हुँ
White हां मैं बदल गई हूं
 औरो की बातों को अब में दिल से लगाती नहीं
 जो गैर है उनकी बातों से अब दिल  को दुखाती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं
 किसी और की जज्बातों को ठेस पहुंचाती नहीं
 अपनों की बातों में भी अब मैं आती नहीं
 जिसको मान लूँ अपना उससे दूर जाती नहीं
 जो करते हैं अपने होने का दिखावा उनको पास लाती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं
 यू इधर-उधर की बातों में वक्त अपना गवाती नहीं
 वास्ता ही उनसे रखती हूं जो दिल में उतरते है 
जिसको दिल से उतार दू उनसे वास्ता रखती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं 
मुझे लोगो की भीड़ अब पसंद नहीं 
मुझे अब अकेले रहना ही बेहद पसंद है

©Bindass writer #हाँ में बदल गई हुँ
shristi1271

s bhardwaj

New Creator